लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि तय कार्यक्रमों के अनुसार संगठनात्मक संरचना को व्यवस्थित करने के लिए होने वाले संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण किया जाये। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अध्यक्षता में पार्टी की बिठूर में महत्वपूर्ण बैठक में संगठनात्मक चुनाव पर विस्तार से चर्चा करते हुए तय किया गया कि 10 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों के निर्वाचन सम्पन्न करा लिये जाये। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला चुनाव अधिकारियों की घोषणा की जा चुकी है। सभी जिला चुनाव अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक 3 नवम्बर को बैठक लखनऊ में आहूत की गयी है। चुनावी कायक्रमों को अंतिम रूप देते हुए तय हुआ है कि 15 से 20 नवम्बर तक वार्डो व बूथों के चुनाव करा दिये जाये। 21 से 30 नवम्बर तक मण्डलों के चुनाव सम्पन्न किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा 10 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों के चुनाव सम्पन्न हो, ऐसी योजना बनायी गई हैं।