बिजनेस डेस्क। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने फर्जी ट्रेडिंग के जरिए तीन व्यक्तियों द्वारा कथित रूप से कमाए गए करीब छह करोड़ रुपये के अनुचित लाभ को जब्त करने का आदेश दिया है। तीन व्यक्तियों- इनकैप फाइनेंशियल सर्विसेज के कार्यकारी निदेशक व अनुपालन अधिकारी अरविंद बाबूलाल गोयल, अभय जावलेकर और रमेश द्वारकादास डागा ने अपने बीच शेयरों की खरीद-फरोख्त की जिससे कंपनी के शेयरों में कृत्रिम उतार-चढ़ाव आया। सेबी को एक शिकायत मिली जिसमें बताया गया कि आईएसएफएल ने एक सप्ताह के भीतर लाभांश की घोषणा की जिसके बाद बाजार नियामक ने आरंभिक जांच की। जांच में पाया गया कि तीन व्यक्तियों ने लाभांश से जुड़े एसएमएस जारी होने से पहले जांच की अवधि के दौरान शेयर खरीदे थे और एसएमएस जारी होने के बाद शेयर बेच दिए।