बिजनेस डेस्क। एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस की घोषणाओं के बाद अबआइडिया सेल्युलर की योजना 2016 की पहली छमाही तक 10 सर्किलों में 750 शहरों में 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना है। देश की तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल आपरेटर का इरादा अगले वित्त वर्ष से अपनी ब्रांडेड डिजिटल सेवा एप्लिकेशंस मसलन आइडिया म्यूजिक, आइडिया गेम्स, आइडिया मूवीज और आइडिया डिजिटल वॉलेट पेश करने का है। कंपनी क्षेत्रीय सामग्री पर ध्यान केंद्रित करेगी।
कंपनी ने बयान में कहा कि शुरूआती चरण में आइडिया 10 दूरसंचार सर्किलों के 750 छोटे-बड़े शहरों में 4जी सेवाएं शुरू करेगी। इन सर्किलों में महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, केरल, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, ओडि़शा, तमिलनाडु व पूर्वोत्तर शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि उसने फरवरी, 2014 और मार्च, 2015 में पिछली दो स्पेक्ट्रम नीलामियों में 1800 मेगाहट्र्ज बैंड में स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया है, जिसका इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए होता है।