लखनऊ। बुराई पर सच्चाई की जीत के रूप में मनाये जाने वाला विजयदशमी का त्यौहार धूमधाम के साथ संपन्न हो गया। दिन भर यूपी के तमाम इलाकों में मेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। शाम ढलते ही रामलीला मैदानों में रावण दहन किया गया। कई स्थानों पर काफी बड़े पुतले बनाये गये थे जिसको देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। राजधानी के ऐशबाग रामलीला मैदान में भारी भीड़ के बीच रावण का पुतला दहन किया गया।