मुम्बई। फिल्म क्वीन का हिट सॉन्ग लंदन ठुमकदा गाने वाले सिंगर लभ जंजुआ के घर पर उनकी लाश मिली है। बॉलीवुड के इस हिट सिंगर की लाश उनके बेडरूम में मिली। गोरेगांव के बंगूर नगर में सिंगर लभ जंजुआ के घर जब उनकी नौकारानी पहुंची तो उसने सिंगर की लाश बेडरूम में में देखी। इस घटना के बाद लब जंजुआ की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस उनकी संदिग्ध हालात में हुई मौत की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। आखिर उनकी मौत की क्या वजह हो सकती है इस पर कोई भी खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।