अमरावती। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जहर फैलाने, युवाओं को भड़काने और आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के बीच तनाव पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के कारण जल्दबाजी में आंध्र प्रदेश का बंटवारा हुआ। पीएम ने कहा कि वह झूठ और दुष्प्रचार के शिकार न बनें जो आंध्र और तेलंगाना के बीच तनाव का कारण बन सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के राजनीतिक स्वार्थ के कारण उचित परामर्श की प्रक्रिया को ठीक ढंग से अपनाए बिना जल्दबाजी में आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर दिया गया। मैं आज भी उन मासूमों का दर्द महसूस कर सकता हूं जिन्होंने इस घटनाक्रम में अपना जानमाल गंवाया।
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और कहा कि अंग्रेज ऐसी चीजें पीछे छोड़ गए हैं, जिससे आज भी देश में तनाव है। पिछली सरकार ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से हर दिन तनाव पैदा होता है। प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम को उसकी पूरी भावना के साथ निर्धारित समयसीमा में लागू किया जाएगा। मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार ने दोनो राज्यों के बीच स्थायी समस्या के बीज बोने का प्रयास किया। प्रधानमंत्री ने लोगों से तेलुगु की सच्ची भावना और आत्मा के साथ आगे बढऩे का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी देने वाले अंदाज में कहा कि वह लोग जिन्होंने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का बंटवारा करते समय स्थायी समस्या के बीज बोने का प्रयास किया, वह आज भी जहर बनाने और भ्रम पैदा करने के लिए खाद डाल रहे हैं और युवाओं की भावनाओं के साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं।
एजेंसियां