लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार को गांव और किसानो का विरोधी बताते हुए गांव की बिजली दोगुनी मंहगी किये जाने का विरोध किया है। प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा ज्यादा आपूर्ति, ज्यादा दाम ज्यादा की बात करने वाली अखिलेश सरकार ने अपूर्ति कम तो दाम कम की बात अब तक कि क्या? उन्होंने विद्युत नियामक आयोग से मांग की है कि धोखे से विद्युत मूल्य बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी न दे।
मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सरकार के इशारे पर 12 घंटे से ज्यादा विद्युत आपूर्ति के दायरे में आने वाले इलाको से शहरो के बराबर बिजली दर वसूली की कवायत दरसल गांव के लोगों के साथ साजिश है। राज्य में ध्वस्त होती विद्युुत वितरण व्यवस्था के कारण देश में सस्ती बिजली होने के बावजूद अखिलेश सरकार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कर पा रही है ऐसे में यह तर्क बेमानी है कि अधिक विद्युत आपूर्ति पर अधिक दाम लिये जाये। विद्युत दर बढ़ाने की नियत से लिया जा रहा यह फैसला गांव के उपभोक्ताओं के साथ साजिश है। दो-चार दिन अधिक विद्युत देकर बाद में फिर हालात जस के तस हो जायेगे। किन्तु किसान-गांव के लोगों को बढ़ी विद्युत दरों के आधार पर भुगतान करना पड़ेगा।