महोबा। जजों की नियुक्ति को लेकर सरकार के प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किये जाने के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली के बयान पर बवाल मचा है। जेटली ने कहा था कि निरंकुशता ठीक नहीं है। इसी बयान को संज्ञान में लेते हुए महोबा की जिला अदालत ने एक मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने जेटली को कोर्ट में 19 नवम्बर तक पेश होने का आदेश दिया है। जानकारी के अनुसार कुलपहाड़ के जज अंकित गोयल ने जजों की नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ जेटली के बयान को लिया गंभीरता से लिया है और इसी को लेकर उन्होंने राष्टï्रदोह का मामला बनाया है। कोर्ट के इस आदेश के बाद भाजपा के नेताओं में हड़कंप मचा है।