श्रीनगर। घाटी के कुछ इलाकों में ताजा विरोध प्रदर्शन भडक उठा है। इसका विरोध करते हुए आज श्रीनगर बंद बुलाया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार सात में से पांचों आरोपियों पर कडे प्रावधान वाला जन सुरक्षा कानून लगा दिया गया है। कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया। कई इलाकों में कफ्र्यू के बावजूद गौहत्या की अफवाह के बाद हिंसा में मारे गए ट्रक ड्राइवर के जनाजे में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प की खबर है। रिपोट्र्स के मुताबिक जनाजे में मौजूद कुछ लोगों ने पाकिस्तान के झंडे भी दिखाए। 10 दिन पहले एक ट्रक ड्राइवर द्वारा बीफ ले जाए जाने की अफवाह के कारण उधमपुर में कुछ लोगों ने उस पर पेट्रोल बम फेंका और उसके साथ मारपीट की। 9 अक्टूबर को जाहिद पर हुए पेट्रोल बम हमले में वह 60 प्रतिशत जल गया था। जाहिद को इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका। इसके विरोध में सोमवार को दो समूहों ने कश्मीर में विरोध जताया। जाहिद की मौत की खबर आने के बाद श्रीनगर में कई जगहों पर टकराव की घटनाओं के चलते शहर में कफ्र्यू लगा दिया गया है। पुलिस ने जाहिद के अंतिम संस्कार वाली जगह के नजदीक किसी भी तरह की मूवमेंट पर रोक लगा दी है। रविवार को अनंतनाग जिले में पुलिस ने लोगों पर पत्थर फेंके, इस पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और फिर टियर गैस के इस्तेमाल से भीड़ को वापस धकेला गया।