लखनऊ। पैकफेड के नये भवन का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे बूथ कैप्चरिंग करते हुए पकड़े गये दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री तोताराम को ज्यादा तवज्जो नहीं मिली। आरोपी मंत्री की कुर्सी सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव के बगल लगायी गयी थी मगर बाद में उस कुर्सी पर उन्हें बैठने का मौका नहीं मिला। विवादित के घेरे में आये तोताराम से दूरी बनाने का नजारा आज सार्वजनिक रूप से देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार पहले तोताराम को शिवपाल यादव के बगल बैठना था मगर बाद में वहां पर एमएलसी एसआरएस यादव को बैठाया गया। शिवपाल के आने से पहले बगल की कुर्सी पर तोताराम डटे हुए थे। पैकफेड के नये भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने किया। करीब 45 करोड़ की लागत से बना 11 मंजिला पैकफेड भवन,गोमतीनगर विस्तार में बनाया गया है। इस दौरान पीसीएफ के चेयरमैन आदित्य यादव मौजूद,राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता मौजूद,प्रिंसिपल सेक्रेटरी सहकारिता किशन सिंह अटोरिया मौजूद,पैकफेड के अधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।