मुंबई। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बीसीसीआई के ऑफिस में धावा बोल दिया। कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई के ऑफिस में जमकर हंगामा काटा और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। मालूम हो कि आज भारत-पाक सीरीज पर बीसीसीआई और पीसीबी की बैठक होनी है। इस बैठक के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर से मुलाकात करने वाले हैं। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने शहरायर गो बैक के नारे लगाते हुए बीसीसीआई के दफ्तर में जकर हंगामा काटा। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गो बैक शहरयार खान के पोस्टर लहराए और बीसीसीआई अध्यक्ष के कमरे में घुस गए। दिसंबर में भारत-पाक सीरीज होने वाली है इसके लिए बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर के बुलावे पर शहरयार खान मुंबई आए हुए हैं। शिवसेना के कार्यकर्ता इस सीरीज का विरोध कर रहे हैं। पुलिस ने शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में ले जाया गया है।