उफा। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का न्योता कबूल कर लिया है। मोदी अगले साल सार्क सम्मेलन में भाग लेने पाकिस्तान जाएंगे। 2016 में यह सम्मेलन पाकिस्तान में होना है। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से रूस के शहर उफा में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। मुलाकात के दौरान भारत ने पाकिस्तान के सामने आतंकवाद समेत अन्य द्विपक्षीय मसलों पर बातचीत की। मोदी ने नवाज शरीफ के सामने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। भारत ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान से आतंकवाद पर लगाम लगाने की बात कही। पाकिस्तान से 26/11 के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की गई। पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के सामने कश्मीर समस्या पर चर्चा की मांग की। भारत जब-जब पाकिस्तान से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है, तब-तब पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापना शुरू कर देता है। इस बैठक में भी यही बात सामने आई।