लखनऊ। पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि की पत्नी सारा सिंह की फिरोजाबाद के सिरसागंज में सड़क हादसे में हुई मौत की घटना संदेह के घेरे में आ गयी है। सारा की मां सीमा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि सड़क हादसे में सारा की तो मौत हो गयी मगर अमनमणि को कोई चोट नहीं आयी यह कैसे हो सकता है। सारा की मां के इन आरोपों के बाद पूरा मामला काफी संदिग्ध हो गया है। फिलहाल अमनमणि पुलिस हिरासत में हैं क्योंकि अपहरण के एक मामले में फरार चल रहे थे। लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाये अमनमणि के गुर्गों ने आज मीडिया के साथ भी मारपीट की। मीडिया में आयी सारा की मौत के बाद से अमनमणि काफी बौखलाये हैं। वहीं दूसरी एक और खुलासा हुआ है कि अमनमणि के पिता जेल में बंद पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी इस शादी से खुश नहीं थे। माना जा रहा है कि सारा की मौत की गत्थी उलझ गयी है क्योंकि यह सामान्य मौत नहीं मानी जा रही है।