नई दिल्ली। समाज व राजनीति के ज्वलंत मामलों को फिल्मी पर्दे पर उतारने वाले मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाशा झा अब व्यापम घोटाले पर फिल्म बनाने का मन बना रहे हैं। गौरतलब है कि राज्य का व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला इन दिनों देश व दुनिया में चर्चा में है। व्यापम वह संस्था है जो इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कॉलेज में दाखिले से लेकर वे सारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जो मप्र लोक सेवा आयोग आयोजित नहीं करता है। गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब तक 2100 गिरफ्तारियां और 49 लोगों की मौत हो चुकी है। एक चर्चा के दौरान झा से पूछा गया कि आप सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाते हैं तो क्या व्यापम पर भी फिल्म बनाएंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं जरूर इसका अध्ययन करुंगा, आप जिस तरह से सोच रहे हैं जिस तरह से यह मुद्दा उठा है, उस पर विचार करुंगा।