मुंबई। बिग बॉस में भाग ले चुकीं सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने अपनी जीवन की एक कड़वी याद को साझा किया है। सपना ने बताया है कि जब वह 24 साल की थी तब उनका गैंगरेप हुआ था। अपने टैटूज और बालों की स्टाइल के लिए मशहूर 41 वर्षीय सपना ने बताया कि वह जब 24 साल की थी और अमेरिका के शिकागो में रहती थी उस वक्त क्रिसमस की शाम उनके साथ यह ताउम्र कचोटने वाली घटना हुई थी। सपना ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि शिकागो में क्रिसमस की एक शाम जब वो नशे में थी उस वक्त कुछ लड़कों ने उन्हें सड़क पर घेर लिया और उनको बंदूक की नोंक पर डरा धमका कर उनके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।