जिम्बाब्वे को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया

rahane
नई दिल्ली। जिम्बाब्वे के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की बेंच स्ट्रेंथ की आजमाइश होगी। जिसमें भारतीय युवा और इक्का-दुक्का सीनियर खिलाड़ी इस मौके को भुनाने की फिराक में होंगे। बांग्लादेश के हाथों हार झेलने के बाद भारतीय टीम का यह पहला दौरा है और अब वह विरोधी को हलके में लेने की गलती नहीं करेगी। इस दौरे के कप्तान अजिंक्य रहाणे पर खुद और टीम के अच्छे प्रदर्शन का दबाव रहेगा। सीनियरों की गैर- मौजूदगी में कप्तानी संभालने वाले युवा बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी चयनकर्ताओं के भरोसे पर खरा उतरना है।
तीन साल बाद हरभजन सिंह वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। हरभजन ने अब तक 229 वनडे मैच खेले हैं और वो टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। दिलचस्प बात ये है कि बाकी 13 खिलाडिय़ों के कुल मैच मिलाकर होते हैं 250। भज्जी पर निगाह इसलिए भी होंगी क्योंकि इस बार सामने अश्विन नहीं हैं। प्रदर्शन के मामले में उनकी तुलना होगी अक्षर पटेल से जिन्होंने सिर्फ 15 मैच खेले हैं। मुरली विजय, संदीप शर्मा, मनीष पांडेय और टीम में अंदर बाहर होते रहे रॉबिन उथप्पा इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे। सभी खिलाड़ी सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे।