लंदन। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं। उनके दौरे से पहले ही लंदन में मोदी एक्सप्रेस बस सेवा शुरू हो गई है। इसे यहां की इंडियन कम्युनिटी ने शुरू किया है। ये बसें वेंबले के लिटिल इंडिया और ट्रैफल्गर स्क्वैयर से चलेंगी। ऐसी 30 बसें चलाई गई हैं। यह सब इंडियन कम्युनिटी की यूके वेलकम्स मोदी पहल का हिस्सा हैं। ऑर्गनाइजिंग कमिटी की मयूरी परमार ने कहा, हमने भारत में चाय पे चर्चा की। अब यूके में बस पर चर्चा करेंगे। वेंबले स्टेडियम में ओलंपिक की तर्ज पर मोदी के स्वागत का प्लान बनाया गया है। प्रोग्राम 13 नवंबर को है। इसके लिए 400 से ज्यादा कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। मोदी 12 से 14 नवंबर तक ब्रिटेन के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह वेंबले स्टेडियम में करीब 70 हजार भारतीयों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 15-16 नवंबर को तुर्की में होने वाले जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। मोदी एक्सप्रेस को लेकर ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज भी उत्साहित हैं। उन्होंने लोगों से मोदी एक्सप्रेस में बैठने की अपील करते हुए कहा, यदि आप अपना ऑयस्टर कार्ड घर पर भूल गए हैं, तो कोई बात नहीं। आप जहां कहीं भी हैं, मोदी एक्सप्रेस में बैठने के लिए मोदी कार्ड तो है ना। वहीं, लॉर्ड दोलार पोपट ने कहा, मैं यह देखकर उत्साहित हूं कि दो कम्युनिटीज के लोग प्रधानमंत्री की इस विजिट के लिए करीब आ रहे हैं।