बिजनेस डेस्क। गुरूवार को तीसरे नवरात्र से अपनी गाड़ी में पेट्रोल और डीजल भरवाने के लिए आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। दरअसल भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव फिर से बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है और विदेशी बाजार में कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां गुरूवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं।
तेल कंपनियां हर 15 दिन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों को जायजा लेकर पेट्रोल और डीजल की कीमतों को निर्धारित करती हैं। 30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था। उस समय तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में तो कोई इजाफा नहीं किया था, लेकिन डीजल की कीमतों में 50 पैसे की बढ़ोतरी की थी। लेकिन अब भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव बढ़कर 50.10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इन हालात में तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि इस दौरान करेंसी की कीमतों में कुछ सुधार जरूर हुआ है जो पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बहुत बड़ी बढ़ोतरी को कुछ हद तक रोक सकता है।