बाराबंकी। पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मदे मुस्तफा के नवासे हजरत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 71 शहीदों के गम में मनाये जाने वाले मोहर्रम की तैयारी पूरी हो गई है। शहर के कदीमी कटरा स्थित इमामबाड़ा मीर मासूम अली समेत सभी अजाखानों में रंगाई पुताई का कार्य पूरा हो गया है और अजाखानों की सजावट का काम अंतिम दौर में है।
अंजुमन इस्लामिया के जनरल सेक्रेटरी नदीम अब्बास ने बताया कि कटरा स्थित इमामबाड़ा मीर मासूम अली समेत सभी अजाखानों में मजलिसों मातम का सिलसिला पहली मोहर्रम से आरम्भ हो जायेगा। अय्यामे अजा में होने वाली मजलिसों का कार्यक्रम बताते हुए श्री अब्बास ने बताया कि कटरा स्थित इमामबाड़ा मीर मासूम अली में प्रात: 8 बजे मजलिस होती रहेगी। इस अशर-ए-मजलिस को मौलाना मोहम्मद जाबिर जौरासी सम्बोधित करेंगे। इसके तुरंत बाद स्व आगा फय्याज के अजखाने की मजलिस को मौलाना जैनुल सम्बोधित करेंगे। रसूलपुर स्थित सै. मो. मोहसिन के अजाखाने की मजलिस को मौलाना आलिम मेहँदी जैदपुरी सम्बोधित करेंगे। इस मजलिसों के अतिरिक्त जिन अजाखानों में मजलिसे होंगी उनमे मुंशीगंज स्थित मसूद मंजिल, अजखन-ए-अतहर हुसैन एडवोकेट, कर्बला सिविल लाइन बेगमगंज स्थित इमामबाड़ा तक़य्या बेगम, इमामबाड़ा जमबे जैनब, इमामबाड़ा अच्छन, अजाखाना हैदर हाउस, अजाखाना एजाज, अजाखाना आले मोहम्मद, अजाखाना अतहर हुसैन, इमामबाड़ा लाइन पुरवा, नाजिम हुसैन, अजखाना तकियुल हसन जैदी, देवा रोड स्थित मौलाना गुलाम अस्करी हाल, अजखाना नासिर जैदी, अजखाना नवाब साहब, दूसरे दौर की मजलिस रात 9 बजे भीतरी पीरबटावन स्थित अजाखाना तनवीर हसन एडवोकेट, अजखाना जमीर हसन, अजखाना लियाकत हुसैन रिजवी व अजखाना कब्बन साहब में मजलिसें 10 दिनों तक होगी।