अजीबो-गरीब: एयर होस्टेस को लगेज केबिन में सुला दिया

cabincrewनेशनल डेस्क। चीन की कुम्मिंग एयरलाइन्स की एक फ्लाइट में अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। एयरलाइन्स की उड़ान के दौरान एक एयर होस्टेस को किस तरह से प्रताडि़त किया गया इसकी फोटो जब सामने आई तो सभी हैरान रह गए। सोशल साइट्स पर वायरल हुई तस्वीरों में दिख रहा है कि एक एयर होस्टेस को लगेज केबिन में सुलाया गया है। इस दौरान तकरीबन 35 से 40 घंटे तक एयर होस्टेस लगातार ऐसे ही सफर करती रही। क्रू के किसी सदस्य ने ये फोटोज वी चैट के जरिए शेयर किए। इसके बाद देखते ही देखते दूसरे सोशल साइट्स पर भी वायरल हो गए। बताया जाता है कि एयर होस्टेस के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, बल्कि पिछले 4-5 सालों से फ्लाइट में काम करने वाले लोगों को ऐसी सजा दी जाती है। इसके लिए फ्लाइट के पूरे क्रू मेंम्बर्स जिम्मेदार होते हैं। इस बीच कुम्मिंग एयरलाइंस ने सफाई देते हुए कहा कि इस घटना से उसका कोई लेना-देना नहीं है। बगैर किसी जानकारी के क्रू मेंम्बर्स ने ऐसा किया है। इसकी जांच की जा रही है और दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि ऐसा क्यों हुआ, किसने ये फोटो जारी की इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
एजेंसियां