अब बनेगा आईटीबीए पैन

income taxनई दिल्ली। सरकार जल्द ही एक महत्वाकांक्षी पैन गतिविधि निगरानी और विश्लेषण साफ्टवेयर टूल पेश करने जा रही है। इसके जरिये आयकर विभाग किसी व्यक्ति विशेष के देशभर में किए गए लेन देन के बारे में जानकारी जुटा सकेगा जिससे कि अधिकारियें को प्रभावी तरीके से कालेधन के प्रवाह पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इस डिजिटल और स्मार्ट प्लेटफार्म का नाम आयकर कारोबार एप्लिकेशन-स्थायी खाता संख्या आईटीबीए-पैन होगा। फिलहाल इसे कर अधिकारियें की विशेष जांच टीम और व्यापार साफ्टवेयर विश्लेषकें के समक्ष राष्ट्रीय राजधानी में अंतिम परीक्षणें के लिए रखा गया है। इस नए साफ्टवेयर टूल से कर अधिकारी क्रमवार आधार पर पैन के पूरे जीवनकाल के दौरान किये गये उपयोग को देख सकेंगे। सीधे शब्दें में कहें तो देश के किसी भी हिस्से में किसी व्यक्ति द्वारा किए गए लेनदेन का ब्योरा जान सकेंगे। वित्त मंत्रालय द्वारा परियोजना को इसी महीने के अंत तक चालू किए जाने की उम्मीद है। इसके जरिये कर विभाग और उसके दो मध्यस्थ संगठन एनएसडीएल तथा यूटीआईआईटीएसएल को नया पैन नंबर जारी करने और उसके बाद 48 घंटे में नया पैन कार्ड जारी करने में मदद मिलेगी। अभी इसमें 15 दिन का समय लगता है।
एजेंसियां