मुम्बई। अच्छे दिन और बदलाव की बयार की बात कर सत्ता पाने वाली बीजेपी के सुर महज एक साल बाद ही बदलने लगे हैं। मुंबई में गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से साफ तौर पर कह दिया है कि पांच साल में सबकुछ नहीं बदला जा सकता।
बदलाव के लिए नेतृत्व पर विश्वास रखने की बात करते हुए शाह ने कहा कि आप नेतृत्व में विश्वास रखिए। हम सिर्फ पांच साल में तस्वीर नहीं बदल सकते। हमें लंबे समय तक मोदी जी के नेतृत्व की सरकार बनाए रखनी होगी। हम सत्ता में लंबे दौर तक रहने वाले हैं। कार्यकर्ताओं की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और शायना एनसी भी मौजूद थीं। बैठक के दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को ग्यारह सूत्री कार्यकम दिया, जिसके मूल में सरकार से जुड़ी सकारात्मक बातों को जनता तक पहुंचाना है।