वाराणसी। पूर्व राज्यसभा सांसद अमर सिंह मंगलवार को बोनी कपूर और जयाप्रदा के साथ विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, कौन क्या पहनता है, क्या खाता है, इस बात पर झगड़ा और हत्या नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, एक प्रतिनिधिमंडल ग्लासगो गया था, उसमें जया बच्चन भी थीं। वहां सभी लोगों ने गाय और सुअर दोनों के मांस खाया था। विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे अमर सिंह ने कहा, प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने गाय और सुअर का मांस खाया, लेकिन उनके लिए यह गाय और सुअर नहीं, पोर्क और बीफ है। इस बात पर हमारी झड़प हुई, लेकिन हम हत्या करने पर नहीं अमादा हुए। वहां जया बच्चन ने कहा था जैसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है, वैसे ही खाने की भी स्वतंत्रता होनी चाहिए।