लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात हुई मां-बेटे की हत्या का गुरुवार की सुबह पर्दाफाश हुआ। हत्या की घटना को किरायेदार ने ही अंजाम दिया था। पुलिस किरायेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हत्या का कारण स पत्ति और रहने को लेकर विवाद बताया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो इस मामले में किरायेदार रवि शंकर त्रिवेदी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस रवि को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि रवि के पास हत्या में प्रयुक्त डंडा और मूसल भी बरामद हुआ है। हत्या का कारण संपत्ति विवाद और किराये पर रहने को लेकर हो रहे विवाद बताया जा रहा है। आशियाना थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। बहुत जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।