लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। इस चरण में जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 20305 पदों के लिए 1,17,278 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने पहले चरण की तुलना में इस चरण में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का दावा किया है। इस चरण में प्रदेश के 73 जनपदों के 203 विकास खण्डों में 785 जिला पंचायत सदस्य तथा 19520 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान शाम पांच बजे तक होगा। इसके लिए 19836 मतदान केन्द्र तथा 44615 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इनमें दो करोड़ 87 लाख 97 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गए है। वहीं मतदान के लिए चुनाव कर्मी सोमवार की शाम मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए है। इस चरण के लिए रविवार की शाम चुनाव प्रचार बंद हो गया था। इस चक्र में 785 जिला पंचायत सदस्य के लिए 14271 तथा 19520 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 112532 नामांकन किये गए थे। इन नामांकन पत्रों की जांच में जिला पंचायत सदस्य के लिए 186 तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 1041 नामांकन पत्रों को रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही जिला पंचायत के 679 तथा क्षेत्र प्रचायत सदस्य के 6517 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। अब इस चरण में जिला पंचायत सदस्य के लिए 13019 तथा क्षेत्र प्रचायत सदस्य के लिए 104259 प्रत्याशी ही मैदान में है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस चरण के मतदान के लिए 20 कपंनी केन्द्रीय बलों के साथ भारी मात्रा में प्रदेश पुलिस तैनात किये हैं। आयोग द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक भी निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए है। इस चरण की मतगणना सभी चक्रों के साथ एक नवम्बर को ही होगी।
चौथे चरण के नामांकन पत्रों की जांच कल से
लखनऊ। पंचायत चुनाव में चौथे एवं अंतिम चरण के लिए नामांकन पत्रों की जांच 14 अक्टूबर से आरंभ हो जायेगी। इस चरण में कुल 1,10418 लोगों ने नामांकन किया। इन नामांकन पत्रों की जांच 14 एवं 15 अक्टूबर को तथा 16 को शाम तीन बजे तक नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिन्ह का आंवटन कर दिया जायेगा। इस चरण में प्रदेश के 74 जनपदों के 207 विकास खण्डों में 774 जिला पंचायत तथा 18522 क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए निर्वाचन होना है। इसमें 2.74 करोड़ मतदाता 18660 मतदान केन्द्रों पर मतदान कर सकेंगे। इस चक्र के लिए मतदान 29 अकटूबर को तथा मतगणना एक नवम्बर को एक साथ होगी।