नवादा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को बिहार के नवादा में दादरी कांड पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि देश को एक रहना चाहिए। लोकतंत्र में सबको बोलने का हक है। प्रधानमंत्री ने बिहार के नवादा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नेताओं के बयानों पर ध्यान मत दीजिए। सुनना है, तो राष्ट्रपति मुखर्जी ने जो कहा वह सुने। राष्ट्रपति ने हमें रास्ता दिखाया है। हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। मालूम हो कि दादरी की घटना के बाद विपक्षी नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की इस मामले में चुप्पी पर निशाना साधा था। पीएम मोदी ने कहा कि मैं पहले भी कह चूका हूं कि हिंदुओं को मुसलमानों से लडऩा है या फिर गरीबी से। यही बात मैंने मुसलमानों से भी कही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बम धमाकों के बाद मैंने हिंदुओं और मुसलमानों से कहा था कि वे एक होकर गरीबी से लड़ें। मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि राजनीति और तुच्छ लाभ के लिए कुछ लोग गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोगों को इस प्रकार की बातों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। अगर नरेंद्र मोदी खुद भी ऐसी बातें करता है तो उसे भी आप नजरअंदाज कर दें।