लखनऊ। यूपी में समाजवादी सरकार अनपढ़ों को साक्षर बनाने के लिए एक अभियान जल्द ही चलाएगी। सरकारी आंकड़े के अनुसार सांसदों द्वारा गोद लिये गये गांवों और लोहिया ग्राम में 1.81 करोड़ अभी निरक्षर घूम रहें है। ये उन गांवों का हाल है जहां सरकार की हर संभव मदद पहुंच रही है। अगर आंकड़ा देखा जाय तो यूपी सारक्षरता के मामले में अभी भी काफी पीछे चल रहा है। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि आगामी 31 मार्च, 2016 तक अभियान चलाकर सांसदों द्वारा गोद लिये गये गांवों के अतिरिक्त लोहिया ग्रामों को भी शत-प्रतिशत साक्षर बनाया जाये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि आगामी 31 मार्च, 2017 तक लगभग 1.81 करोड़ निरक्षर साक्षर हो जायें। उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर प्रति माह साक्षरता अभियान की प्रगति की आख्या प्राप्त की जाये। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारियों को भी अपनी नियमित बैठक में साक्षरता अभियान की प्रगति की समीक्षा कर अभियान को सफल बनाना होगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि शिक्षा में और अधिक गुणवत्ता लाने हेतु प्राथमिक विद्यालयों में अभिभावक समितियों को सक्रिय कर अध्ययनरत् विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कराई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के 711 भवनों के अवशेष 05 प्रतिशत निर्माण कार्य को आगामी 30 अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूर्ण करा लिये जायें।