लखनऊ। सीबीआई और ईडी के पेंच में उलझी बसपा सुप्र्रीमो मायावती शुक्रवार को कांशीराम परिनिर्वाण दिवस पर ईको गार्डेन पार्क में अपनी ताकत दिखाएंगी। काफी दिनों बाद इस तरह के कार्यक्रम में मायावती शरीक होंगी। उसके बाद उनका रूख बिहार में चल रहे चुनाव की तरफ होगा। मायावाती के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिला अध्यक्षों, कोआरर्डीनेटरों को जिम्मेदारी दी गयी है। इनका काम होगा कि फिक्स टार्गेट के अनुरूप लोगों को बसों में भरकर लखनऊ में लाना और कार्यक्रम में शक्ति प्रदर्शन कराना। मायावती ने कार्यक्रम की तैयारी से पहले अपने खास सिपहसालारों से विचार विर्मश भी किया और उनकों दिशा निर्देश भी दिए है। मायावती बिहार में अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत 9 अक्टूबर से करेंगी। पहली जनसभा उनकी औरंगाबाद और बांका में है और उसके बाद 11 अक्टूबर को ही रैलियों का खाका खीचा जायेगा। सीबीआई और ईडी की तरफ से कसे गये शिकंजे को लेकर भी वह अपनी स्थिति पार्टी कार्यकताओं के सामने साफ करेंगी। पंचायत चुनाव को लेकर भी वह वोट बैंक को मैसेज देने का प्रयास करेंगी। काफी दिनों बाद हो रहे इस तरह के आयोजन को लेकर विपक्षी दलों की भी नजर मायावती की रैली पर टिकी है जिसमें वह कार्यकर्ताओं को अपना संदेश देंगी। सूत्रों का कहना है कि मायावती कांग्रेस, भाजपा और सपा के खिलाफ भी संघर्ष का ऐलान करेंगी।