उरई। पंचायत चुनाव को देखते हुए लूट और राहजनी के अपराधों में भले ही कमी आ गई हो। लेकिन सटटा और जुआ का बाजार हर गली मोहल्ले में धड़ल्ले से गरम हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक के रूप में सत्यदेव सिंह की तैनाती के बाद उनके सख्त रवैये की वजह से पुलिस का दबदबा कुछ दिनों कायम रहा तो असामाजिक तत्वों के हौंसले पस्त हो गये थे। लेकिन चाहे एसपी हो या कोतवाल मजबूरी यह है कि अब तो कानून व्यवस्था बिगाडऩे के लिए खाकी ही पर्याप्त है पुलिस के दुश्मनों की जरूरत क्या है। यह नजारा कस्बे में साफ दिखाई दे रहा है। ज्यादा से ज्यादा कमाई वारिसों के लिए छोड़ जाने का मकसद लेकर इस धरती पर अवतार लेने वाले खाकी धारियों ने सत्यदेव सिंह की सारी फिजा चैपट कर दी है। शायद मोहल्ला बापूसाहब में सब रजिस्ट्रार दफ्तर के पीछे चल रहा सटटा हो अथवा मोहल्ला चैधरयाना में प्राइमरी पाठशाला के पास जमने बाला जुएं का अडडा हो। अवैध कारोबार की दुकानें कदम-कदम पर पुलिस के ही संरक्षण की वजह से ही खुल चुकी हैं जिससे लोग बर्बाद हो रहे हैं। जाहिर है कि यह बड़े अपराधों की पूर्व भूमिका की तरह की स्थितियां हैं। इस कारण सामान्य जनता में आने वाले दिनों को लेकर चिंताएं गहरा रहीं हैं।