पटना। बिहार चुनाव में नेताओं को सोशल मीडिया का ऐसा चस्का लग गया है कि अब बिना वह इसका इस्तेमाल किये रह नहीं पा रहे हैं। ट्विटर हो या फिर फेसबुक इन नेताओं की पंसद बन गया है और ये नेता सुबह से लेकर देर रात तक इन पर अपनी बात कह रहे हैं।
बिहार में चुनाव अब करीब आ गए है और नेता लोगों से जुडने और दूसरे नेताओं को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया का जम कर इस्तेमाल कर रहे हैं और इनमें भी ट्वीटर का जादू सभी नेताओं के सर चढ़कर बोल रहा है। पीएम मोदी, लालू, नीतीश, सुशील मोदी, मांझी, सहित अन्य कई बढ़े नेता इन दिनों जमकर ट्वीट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में बिहारपोल्स, नीतीशकुमार, बिहारइलेक्शंस, परिवर्तनफॉरबिहार, टेकबैकयोरवड्र्स व मोदी ओवैसी भाई भाई जैसे 45 से ज्यादा हैशटेग लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। बता दें कि बुधवार को इन पर 10 हजार से ज्यादा ट्वीट-रिट्वीट किए गए। ट्वीट करने के मामले में सुशील मोदी सबसे आगे हैं वे चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से अब तक 5300 से ज्यादा ट्वीट कर चुके हैं। वहीं लालू ने अब तक कुल 1039 ट्वीट किए हैं। यानी हर दिन 4 से 5 ट्वीट। हालांकि बिहार के लोकप्रिय ष्टरू नीतीश कुमार ट्वीटर की तुलना में फेसबुक पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं और कम ही ट्वीट करते हैं।