पटना। राजद प्रमुख लालू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर आरक्षण के साथ नहीं हैं तो वह नकली पिछड़ा हैं। लालू ने कहा कि हर राज्य की आबादी के अनुपात में आरक्षण होना चाहिए।
लालू ने कहा कि आरएसएस नफरत फैलाने की फैक्ट्री है। आरक्षण के विरोध में जब मोहन भागवत कुछ बोलते हैं तो पीएम मोदी उसके बारे में क्यों कुछ नहीं कहते हैं। मोदी मोहन भागवत की निंदा करें या निकालें। लालू ने कहा कि अमित शाह नरेंद्र मोदी को धकेलकर खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। लालू यादव ने कहा कि जबसे चुनाव की घोषणा हुई है। दिल्ली के बड़े-बड़े मंत्री पटना में डेरा जमाए हैं। वे होटलों में पड़े हैं, उन्हें कोई पूछने वाला नहीं है। चुनाव प्रचार के लिए हेलिकॉप्टरों की लाइन लगा दी है, लेकिन इससे कोई फायदा होने वाला।