पटना। बिहार के चुनावी घमासान में महागठबंधन का साथ छोड़कर तीसरा मोर्चा बनाने वाले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के पोते और सांसद तेज प्रताप सिंह यादव राज्य में समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। दरअसल, तेज प्रताप आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद हैं। सीट बंटवारे को लेकर सपा और आरजेडी के बीच आई दूरियों के चलते तेज प्रताप किसी भी एक दल के लिए प्रचार करके रिश्तों में दरार नहीं लाना चाहते।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमॉय नंदा ने कहा कि तेज प्रताप पहली बार सांसद चुने गए हैं, इसलिए उन्हें स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं रखा जा सकता। सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव हैं। इनकी रैलियां क्रमश: 11 और 12 अक्टूबर को होंगी। उन्होंने कहा कि लालू की बेटी की शादी तेज प्रताप से हुई है और ऐसी अफवाह थी कि सपा तेज प्रताप का इस्तेमाल आरजेडी के खिलाफ चुनाव प्रचार के लिए करेगी, लेकिन यह निराधार है।