मुंबई। महाराष्ट्र में अहमदनगर से औरंगाबाद जा रही एक गाड़ी को लोगों ने आग लगा दी। कुछ लोगों ने इसे औरंगाबाद के करीब सावखेड़ा गांव में रोक लिया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। लोगों की ड्राइवर से बहस भी हुई, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर सुरक्षित बच निकलने में कामयाब रहा। ऐसी अफवाह थी कि इस गाड़ी में गोमांस भर कर ले जाया जा रहा है। बाद में पुलिस ने इस बात की पुष्टि कर दी कि इस गाड़ी में तकरीबन 100 किलोग्राम बीफ था। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। यह मामला रविवार का है लेकिन यह अब खुलकर सामने आया है।
वहीं दादरी में अखलाक की हत्या के बाद से आसपास के इलाकों में मीट की दुकानें बंद हैं। खास बात यह है कि प्रशासन की ओर से इस तरह का कोई भी आदेश नहीं किया गया है। यूपी सरकार ने भी दादरी मामले में केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, लेकिन घटना का जिक्र करने में राज्य सरकार ने कहीं पर भी बीफ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।