लखनऊ। आगरा में आठ अक्टूबर को श्री राम बरात शोभा यात्रा के आयोजन को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग पंचायती राज एवं स्थानीय निकाय ने प्रथम द्वितीय और तृतीय दूसरे चरण के मतदान में वहां तिथियों में परिवर्तन किया है। अब प्रथम चरण का होने वाला चुनाव आगरा में 11 अक्टूबर को और दूसरे चरण का चुनाव 15 अक्टूबर और तीसरे चरण का ं मतदान 18 अक्टूबर को होगा। पहले यह चुनाव नौ , 13 और 17अक्टूबर को होना था।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एस.के. अग्रवाल ने बताया कि चौथे चरण का मतदान 29 अक्टूबर को होगा और मतगणना एक नवम्बर को होगी।
निर्वाचन आयोग को आगरा के पुलिस अधीक्षक ने पत्र लिखकर सूचित किया कि आगरा में आठ अक्टूबर को श्री राम बरात की शोभा यात्रा निकलनी है। उसके अगले दिन प्रथम चरण का चुनाव होना है। ऐसे में चुनाव में लगने वाली फोर्स को शोभा यात्रा में कैसे लगाया जा सकेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि चुंनाव के कारण श्री राम बरात शेाभा यात्रा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराना संभव नही पा रहा है। एसएसपी ने आयोग से अनुरोध किया श्री राम बरात के आयोजन को देखते हुए जनपद में चुनाव 11 अक्टूबर और 14 अक्टॅूबर को करा लिये जाएं। आगरा के एसएसपी और जिला मजिस्टेऊट के अनुरोध के बाद गृह विभाग ने भी निर्वाचन आयोग से तिथियों के परिवर्तन का अनुरोध आयोग से किया था। इस मामले में शासन और डीजीपी से विचार विमर्श के बाद आयोग ने आगरा के पहले से तीसरे चरण की तिथियों में परिवर्तन किया है। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस संदर्भ में अधिसूचना जारी की गयी है।