इलाहाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए आदर्श आचार संहिता के बारे में जानकारी दी तो वहीं दूसरी ओर उन्हें चेताया भी गया कि अगर बूथ लूटने या इससे संबंधित किसी प्रकार का दुस्साहस किया गया तो गोली मार दी जाएगी। मेजा खास के जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर, मांडा ब्लाक मुख्यालय और करछना तहसील परिसर में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर डीएम संजय कुमार ने आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि जातिए धर्म या अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यह भी बताया कि पोलिंग पार्टियों पर भी निगाहें रहेंगी। उन्हें किसी प्रकार का प्रलोभन आदि दिया गया तो खैर नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजकीय संपत्ति पर किसी प्रकार की चुनाव प्रचार सामग्री लगाई गई तो सीधे प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। मतदान के दिन मतदान केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर ही प्रत्याशियों के समर्थक रहेंगे। डीएम ने यह भी कहा कि चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी देनी हो तो कंट्रोल रूम जिसका नंबर 2548077 पर जानकारी दे सकते हैं। डीएम ने लाइसेंसी असलहा धारकों को अविलंब थानों में असलहा जमा कराने का निर्देश दिया।