लखनऊ। प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री, विधान परिषद दल के नेता नसीब पठान एवं पूर्व सांसद जफर अली नकवी के समक्ष बाराबंकी के जाने माने समाजसेवी एवं नेता राम सागर रावत ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी हरीश बाजपेयी ने की।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के इंचार्ज प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ. खत्री ने श्री राम सागर रावत का स्वागत करते हुए कहा कि जिस प्रकार आज सैंकड़ों की संख्या में दलित वर्ग के लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ रहे हैं उससे यह साफ होता है कि आम लोगों का रूझान कांग्रेस पार्टी की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहा है तथा समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के शासन से त्रस्त हैं। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जायेगा।