लखनऊ। मृतक मोहम्मद अखलाक का परिवार आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने पहुंचा। वहीं अखिलेश यादव ने मृतक अखलाक के परिजनों को 20 लाख का मुआवजा देने की घोषणा की। मामले में पुलिस ने अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि भाजपा और कांग्रेस ने इस मामले में सपा सीएम का विरोध किया है। दूसरी ओर बिसहांडा गांव की महिलाओं ने विरोध जताते हुए कहा कि गांव में मीडिया और राजनेताओं का तांता लगा हुआ है। इस तरह से लोग लोकप्रियता बटोरने के लिए तो आ रहे हैं, लेकिन पीडि़त परिवार की मदद करने कोई नहीं आ रहा। इसके अलावा महिलाओं का कहना है कि गांव में जिस तरह का माहौल तैयार हो रहा है उससे उन लोगों को और ज्यादा असुरक्षा महसूस हो रही है। हालांकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अखलाक के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात नहीं की।