नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और बॉलीवुड अभिनेत्री गीता बसरा ने आखिरकार इसी माह की 29 तारीख को शादी के बंधन में बंधने की तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी है। हरभजन ने भारतीय टीम में वापसी करने से उनकी खुशी दोहरी हो गई है। मीडिया में तो इन दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है. हालांकि हरभजन सिंह ने अभी तक मीडिया में चल रही इन खबरों पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके पारिवारिक सूत्र इस विवाह की तिथि की पुष्टि कर रहे हैं। मीडिया में हरभजन सिंह की शादी का कार्ड सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इस शादी के खूब चर्चे हो रहे हैं लेकिन हरभजन सिंह तो धर्मशाला में हैं और क्रिकेट ग्राउंड पर सेल्फी लेने में व्यस्त हैं।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से हरभजन सिंह और गीता बसरा रिलेशनशीप में हैं और कई पार्टियों में साथ देखे जा चुके हैं। खबर के मुताबिक 27 और 28 अक्टूबर को संगीत और मेहंदी का फंक्शन होगा। 1 नवंबर को रिसेप्शन होगा।