लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रविवार को महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने प्लेटफार्म नम्बर 6 पर स्थित वॉटर वेंङ्क्षडग मशीन तथा कोचों की सफाई के लिए आन बोर्ड सफाई हेल्प लाइन क्लीन माई कोच डॉट कॉम सुविधा का उद्घाटन किया। इसके साथ ही वहीं दूसरी ओर महाप्रबन्धक ने रेल अधिकारियों के साथ हाथी पार्क के समीप निर्माणाधीन रेलवे अण्डर पास के कार्यो का निरीक्षण किया दिशा निर्देश दिये। इसके पश्चात ऐशबाग स्थित कैरेेज एण्ड वैगेन डिपों में निर्माणाधीन तृतीय पिट लाइन का निरीक्षण किया तथा जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिया।स्टेशन पर रेल यात्रियों को का शुद्ध पानी सस्ता दर पर उपलब्ध कराने के लिए वाटर वेंभडग मशीन (डब्लूवीएम) लगाने का निर्णय लिया गया है । (आरओ) तकनीक से स्टेषनों पर वाटर वेंभडग मशीन से यात्रियों को पीने का पानी उपलब्ध कराया गया है। पीने का पानी निर्धारित मानक व बीआईएस के बैक्टेरियोलाजिकल, वायरोलाजिकल के साथ बायोलाजिकल मानकंो के अनुसार है। पहले चरणों क्लास-1 के सभी स्टेशनों पर रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) वाटर वेंङ्क्षडग मशीन लगायेगा । पानी लेने के लिए यात्रियों को मशीनों में फुटकर पैसा डालकर पानी ले सकेंगे ।यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे जीएम राजीव मिश्रा ने बताया कि वाटर वेडिंग मशीन की कीमत 3 लाख रुपये है जिसकी लाइफ पांच साल की है। इस मशीन से यात्रियों को पन्द्रह रुपये रेल नीर की जगह 8 रुपये में दो बोतल पानी मिलेगा।