शाखरुख ने देखा कपिल की केकेपीके

King-Khan-Dilwale
हैदराबाद। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने वरुण धवन और कृति सेनन सहित पूरी दिलवाले टीम के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा की डेब्यू फिल्म किस किसको प्यार करूं देखी। इसके लिए हैदराबाद में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। स्क्रीनिंग पर फिल्म के लीड हीरो कपिल शर्मा के साथ वरुण शर्मा भी मौजूद थे।शाहरुख को फिल्म किस किसको प्यार करूं बहुत पसंद आई। उनके अनुसार, फिल्म कॉमेडी से भरपूर हैं। फिल्म देखने के बाद शाहरुख ने डायरेक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान का शुक्रिया अदा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ट्विटर पर अपनी टीम और कपिल शर्मा के साथ एक फोटो शेयर की है और लिखा है, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म दिलवाले की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है। यह फिल्म का लास्ट शेड्यूल है। दिलवाले इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज होगी। किस किसको प्यार करूं 25 सितंबर को रिलीज हो रही है। कपिल के अलावा, एली अवराम, मंजरी फडनिस, वरुण शर्मा और अरबाज खान भी फिल्म में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।