नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ अपनी पार्टी का गठबंधन कराकर सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाने वाले भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। माधव ने जोर देकर कहा कि गठबंधन सरकार घाटी में कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने के लिए प्रतिबद्ध है। फेसबुक पर लोगों से मुखातिब माधव ने गठबंधन के साथ-साथ राज्य के हालात को मुश्किल करार दिया, लेकिन यह भी कहा कि दोनों पार्टियों के बीच अब ज्यादा बेहतर समझ बन चुकी है।