एयरटेल की योजना: मिनट नहीं सेकेंड का दो पैसा

airtel-new
बिजनेस डेस्क। देश की दिग्गज दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने कॉल ड्रॉप से परेशान मोबाइल ग्राहकों के लिए राहत का इंतजाम कर दिया है। कंपनी ने देश भर में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को प्रति सेकेंड भुगतान प्रणाली में बदलने का एलान किया है। एयरटेल का दावा है कि इसमें ग्राहकों को केवल उतने ही समय के लिए भुगतान करना होगा, जितनी देर वे कंपनी के नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब दूरसंचार क्षेत्र में कॉल ड्रॉप को लेकर बहस चल रही है। दूरसंचार नियामक ट्राई यह जांच कर रहा है कि क्या कंपनियों की किसी विशेष शुल्क दर योजना में कॉल ड्रॉप की समस्या अधिक है। सरकार की ओर से भी कहा जा रहा है कि जब तक कॉल ड्रॉप का स्थायी इलाज नहीं हो पाता, तब तक के लिए टेलीकॉम कंपनियां कॉल दरों को प्रति सेकेंड में तब्दील कर दें।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि सोमवार से कंपनी देश भर में अपने सभी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को कम बोझ वाली प्रति सेकेंड भुगतान योजना में डालेगी। इससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहक केवल उसी समय के लिए भुगतान करे, जितनी देर उसने एयरटेल नेटवर्क का इस्तेमाल किया। इस साल जून तक कंपनी के कुल ग्राहकों में से 94.4 फीसद प्रीपेड श्रेणी के थे। दूरसंचार सचिव राकेश गर्ग ने हाल ही में कहा था कि जहां ग्राहकों को कुछ निशुल्क मिनट की पेशकश की जाती है और बिलिंग मिनट आधारित है, उनकी जांच करने की जरूरत है। कंपनी का कहना है कि उसके ज्यादातर मोबाइल ग्राहक तो पहले ही प्रति सेकेंड भुगतान प्रणाली पर हैं। कंपनी ने नई पहल कर प्रीपेड स्कीम के सभी ग्राहकों को प्रति सेकेंड भुगतान योजना का लाभ देना सुनिश्चित कर दिया है।