यूपी में दरवाजा लगाने को लेकर जमकर हुई गोलीबारी

gun-shot

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी के पारा इलाके में सोमवार की दोपहर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, पथराव व गोलीबारी हुई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक लाइसेंसी राइफल बरामद की है। दोनों गुटों की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पारा के सरोसा-भरोसा गांव में रहने वाला पप्पू यादव सोमवार को अपने मकान में पश्चिम की तरफ दरवाजे का निर्माण करवा रहा था। गद्दी पक्ष के लोगों को जब दरवाजा बनाने का पता चला तो वे लोग वहां पहुंचे और पश्चिम की तरफ की जमीन अपनी बताते हुए दरवाजा बनाने का विरोध किया। इसके बाद देखते ही देखते यादव व गद्दी पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों तरफ से जमकर मारपीट, हंगामा व पथराव होने लगा। आरोप है कि गद्दी पक्ष के कुछ लोग असलहा लेकर वहां आ गए और उन लोगों ने कई राउंड फायरिंग की। अचानक फायरिंग की वारदात से गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी वहां से भागे, मगर उनकी एक राइफल छूट गई। पुलिस ने राइफल को अपने कब्जे में ले लिया है। एसओ (पारा) अशोक यादव ने कहा कि इस मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।