जहानाबाद। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने राज्य विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को जहानाबाद जिले के मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और समर्थक मौजूद रहे। नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए मांझी ने कहा कि जनता के बुलावे पर एक बार फिर वह मखदुमपुर आए हैं। उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा, जिस जनता ने मुझे यहां बुलाया है वह फिर यहां से मुझे विजयी बनाएगी। मांझी मखदुमपुर के अलावा गया के इमामगंज से भी चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हैं। मांझी की पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल है। भाजपा बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 160 पर, जबकि उसकी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) 40 सीटों पर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) 23 तथा हम 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए 12 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच पांच चरणों में मतदान होगा। मतों की गिनती 8 नवंबर को होगी।