जम्मू। गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से पाकिस्तान और चीन से लगे बॉर्डर के इलाकों के तीन दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान राजनाथ सिंह सांबा में आईटीबीपी के नए ऑफिसर्स मैस का उद्घाटन करेंगे। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन के साथ अच्छे संबंध चाहता है भारत। राजनाथ शायद इस सेक्टर में उन चौकियों में भी जा सकते हैं जिन्हें सीमा पार से होने वाली गोलीबारी में अक्सर निशाना बनाया जाता है. सिंह चीन-भारत सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे और सीमा की निगरानी करने वाले आईटीबीपी के सैनिकों के साथ संवाद भी करेंगे। गृहमंत्री फिर पूर्वी लद्दाख के चुमार स्थित सीमा चौकियों का दौरा भी करेंगे जहां शून्य से नीचे तापमान में सितंबर 2014 में गतिरोध के चलते भारतीय और चीनी सैनिक आमने सामने आ गए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के बताया कि इसके बाद सिंह हॉट स्प्रिंग में पुलिस स्मारक और थाकुंग तथा चुशूल में आईटीबीपी की चौकियों का दौरा भी करेंगे। पिछले साल हिमालयी पठार में एक पखवाड़े के बाद स्पैंगर गैप में एक फ्लैग मीटिंग हुई और फिर दोनों बलों ने अपने अपने सैनिकों को वापस बुला कर गतिरोध एवं तनाव दूर करने का फैसला किया था।