नई दिल्ली। सस्ते स्मार्टफोन श्रंखला एक्वो पॉवर के अंतर्गत घरेलू हैंडसेट निर्माता कंपनी, इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने एक नया स्मार्टफोन एक्वो पावर-2 लांच किया है जिसकी कीमत 6,490 रुपये है। फोन में पांच इंच का एचडी डिस्प्ले, 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वोड-कोर प्रोसेसर, एक जीबी रैम और आठ जीबी मेमोरी (32 जीबी तक विस्तार करने योग्य) का इस्तेमाल किया गया है। 4,000 एमएएच बैटरी वाला यह एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इंटेक्स टेक्नोलॉजी के मोबाइल व्यापार प्रमुख संजय कुमार कलिरोना ने एक विज्ञप्ति में कहा कि हमने अपनी पेशकश को कस्टमाइज करते हुए एंड्रायड लॉलीपॉप 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लोड किया है, ताकि यह बेहतर तरीके से काम करे। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ पांच मेगा पिक्सेल रियर कैमरा और दो मेगा पिक्सेल का फ्रंट कैमरा है।