मुंबई। महाराष्ट्र की देंवेंद्र फडणवीस सरकार ने बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर मामले की सीबीआई जांच का फैसला किया है। महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई को इस मामले की जांच सौंप दी है। गौर हो कि पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी पर साल 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या कर शव को रायगढ़ के जंगल में फेंकने का आरोप है। पुलिस जांच के मुताबिक, इंद्राणी ने अपने पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय के साथ मिलकर 24 अप्रैल 2012 को बेटी शीना बोरा की हत्या कर शव को रायगढ़ के जंगल में दफना दिया था। मई में रायगढ़ पुलिस को एक अधजला शव मिला था। फिलहाल, शीना बोरा हत्याकांड मामले में मुखर्जी 21 सितंबर तक पुलिस हिरासत में है।
शीना बोरा की जब कथित रूप से 2012 हत्या की गई थी तब उसकी उम्र 24 वर्ष की थी। कहा जाता है कि शीना बोरा को उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी अपनी छोटी बहन बताया करती थी। लोगों से उसने शीना का यही परिचय कराया था। शीना बोरा के बारे में इंद्राणी ने उसके जानने वालों को यही बताया था कि वह अमेरिका चली गई है, आगे की पढ़ाई के लिए। इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी से भी पुलिस ने इस हत्याकांड के सिलसिले में पूछताछ की थी। पुलिस ने इन दोनों द्वारा बनाई की मीडिया कंपनी के लेन-देन के बारे में भी जानकारी हासिल की थी। गौरतलब बात यह भी रही कि पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी और शीना बोरा में संबंध थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी। पुलिस को इस मामले में अभी चार्जशीट फाइल करनी है। सभी आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।