बिहार चुनाव: चुनावी सर्वे ने बढ़ाई एनडीए की धुकधुकी

survey
नई दिल्ली। बिहार में चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। एबीपी न्यूज-नीलसन के ताजा ओपिनियन पोल के मुताबिक चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, बीजेपी गठबंधन को फायदा होता दिख रहा है, लेकिन सत्ता में वापसी लालू-नीतीश-कांग्रेस महागठबंधन की ही होती दिख रही है। एबीपी न्यूज-नीलसन पोल के मुताबिक लालू-नीतीश-कांग्रेस के गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है तो बीजेपी गठबंधन कड़ी टक्कर देने के बावजूद सत्ता सत्ता की दौड़ में हार जाएगा। पोल के मुताबिक लालू-नीतीश-कांग्रेस गठबंधन की झोली में 122 सीटों के जाने के आसार हैं, जबकि एनडीए 118 सीटें जीत सकती है। तीन सीटें अन्य के खाते में जाने का अनुमान है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में 122 बहुमत का जादुई आंकड़ा है यानी नीतीश दोबारा मुख्यमंत्री के तौर पर वापसी कर सकते हैं लेकिन नीतीश के लिए परेशानी की बात ये है कि चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं गठबंधन की पकड़ कमजोर होती दिख रही है। एबीपी न्यूज के जुलाई के ओपिनियन पोल में नीतीश-लालू-कांग्रेस गठबंधन के 129 सीटें जीत का अनुमान था जो कि अब घटकर 122 पर पहुंच जाने का अनुमान है यानी दो महीने में 7 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है, जबकि बीजेपी गठबंधन की सीटें 112 से बढ़कर 118 पर पहुंच जाने के आसार हैं यानी 6 सीटों को फायदा होता दिख रहा है। एबीपी न्यूज-नीलसन पोल के मुताबिक लालू-नीतीश-कांग्रेस गठबंधन को सबसे ज्यादा 43 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि बीजेपी गठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं. यहां भी सत्ताधारी गठबंधन के लिए खतरे की घंटी ये है कि जुलाई के मुकाबले नीतीश-लालू-कांग्रेस गठबंधन को वोटों का कोई फायदा या नुकसान होता नहीं दिख रहा है, लेकिन बीजेपी गठबंधन को सात फीसदी वोटों का फायदा होता दिख रहा है. जुलाई में बीजेपी को महज़ 32 फीसदी वोट मिलने के आसार थे तो अब 39 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है। यानी बीजेपी के लिए इस मोर्चे पर भी अच्छी खबर है। उसकी सात फीसदी वोट बढऩे के आसार हैं।