आप विधायक सोमनाथ पर गिरफ्तारी की तलवार

somnath-bharti-lipika
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अब नई मुश्किलों में घिर गए हैं। जानकारी के अनुसार सोमनाथ भारती के खिलाफ उनकी पत्नी लिपिका मित्रा ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने भारती के खिलाफ जान से मारने की कोशिश, घरेलू हिंसा समेत कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। इस बात की संभावना बढ़ गई है कि पुलिस सोमनाथ भारती को किसी भी वक्त गिरफ्तार कर सकती है।गौरतलब है कि लीपिका ने पहले महिला आयोग में सोमनाथ के खिलाफ शिकायत की थी। और अब उन्होंने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है।