खेल डेस्क। दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और स्टार युगल खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा अगले हफ्ते 15 से 20 सितंबर तक होने वाले कोरिया ओपन में नहीं खेलेंगी। पिछले महीने विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी की रैंकिग दोबारा हासिल करने वाली साइना ने 600000 डालर की इनामी कोरिया ओपन के लिए अपनी प्रविष्टि नहीं भेजी है जबकि ज्वाला ने बुखार होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया है।
ज्वाला ने ट्वीट किया कि वायरल बुखार हो गया है, सर्दी जुखाम है। अब तक का सबसे बुरा अहसास। कोरिया ओपन से भी हट रही हूं। जल्द वापसी की उम्मीद है। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना अभी जापान ओपन सुपर सीरीज में खेल रही हैं जहां वह महिला एकल में थाईलैंड की बुसानन ओंगबुमरूंगपान को सीधे गेम में 21-14, 22-20 से हराकर दूसरे दैर में पहुंच गई हैं जहां उनका सामना जापान की मिनात्सु मितानी से होगा जिनके खिलाफ इस भारतीय ने पांच मैच जीते हैं जबकि दो गंवाए हैं। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता ज्वाला और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को झाओ युनलेई और झोंग कियानशिन की चीन की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 54 मिनट में 20-22, 21-18, 13-21 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अश्विनी ने ट्वीट किया कि दुखद है कि आज हम हार गए। मैच अच्छा था। इतनी बीमार होने के बावजूद ज्वाला शानदार खेली। उम्मीद करती हूं कि तुम जल्दी ठीक हो जाओगी। भारत के अन्य सभी शीर्ष खिलाड़ी कोरिया ओपन में हिस्सा लेंगे जिसमें किदांबी श्रीकांत, पारूपल्ली कश्यप, पीवी सिंधू और एचएस प्रणय भी शामिल हैं।